• बिहार : किशनगंज में यात्री बस में लगी आग, ड्राइवर और कंडक्टर फरार

    बिहार के किशनगंज में सोमवार को एक यात्री बस में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। बस का ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार है। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    किशनगंज। बिहार के किशनगंज में सोमवार को एक यात्री बस में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। बस का ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार है। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

    समीर ट्रैवल की एक यात्री बस सिलीगुड़ी से पूर्णिया की ओर जा रही थी। रास्ते में अचानक उसमें आग लग गई। बस में 35 से अधिक लोग सवार थे। मौके से बस ड्राइवर, कंडक्टर समेत पूरा स्टाफ फरार हो गया।

    बस में आग लगने की सूचना पर मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।

    दुर्घटनाग्रस्त बस के यात्रियों ने बताया कि बस से अचानक धुआं निकलता दिखाई दिया और कुछ ही देर में पूरी बस में आग लग गई। उन्होंने बताया कि बस में मौजूद उनका पूरा सामान जलकर खाक हो गया। इस बीच बस में आग लगने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात रुक गया।

    स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना टाउन थाना पुलिस को दी गई। मौके पर थाना अध्यक्ष संदीप कुमार फायर ब्रिगेड की टीम के साथ पहुंचे और आग पर काबू पाया।

    स्थानीय लोगों ने बताया कि घटनास्थल से सिर्फ 500 मीटर की दूरी पर फायर ब्रिगेड का स्टेशन है। इसके बावजूद फायर ब्रिगेड की गाड़ी को मौके पर पहुंचने में आधे घंटे का समय लगा। प्रशासन को इस मामले का संज्ञान लेना चाहिए। हादसे में किसी की जान भी जा सकती थी, लेकिन स्थानीय लोगों के सहयोग से सबको बचा लिया गया।

     

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें